Home राजस्थानराजस्थान की राजनीति शपथ लेते ही एक्शन में राजस्थान CM भजन लाल, पेपर लीक की जांच के लिए SIT गठन, पहली PC में किए ये 10 बड़े ऐलान

शपथ लेते ही एक्शन में राजस्थान CM भजन लाल, पेपर लीक की जांच के लिए SIT गठन, पहली PC में किए ये 10 बड़े ऐलान

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आगे कहा कि हमारा जो घोषणा पत्र है, उसे पूरी तरह से लागू करेंगे

by demohindi.bynewsindia.com
5 minutes read
ATTACHMENT DETAILS Bhajan-Lal-Sharma-Chief-Minister-of-Rajasthan

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma First PC: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को अपने पद की शपथ ली. इसके बाद उन्होंने सचिवालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया. रात 9 बजे पीसी कर पेपर लीक मामले की जांच के लिए एसआईटी गठन की बड़ी घोषणा की.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसके बाद उन्होंने सचिवालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया. रात 9 बजे प्रेस कॉफ्रेंस कर सरकार की प्राथमिकताएं भी तय की. पीसी में सीएम एक्शन मोड में नजर आए. उन्होंने राजस्थान के लाखों युवाओं से जुड़े पेपर लीक मामले की जांच के लिए बड़ी घोषणा कर दी. मुख्यमंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए पेपर लीक मामले की जांच के लिए एसआईटी गठन की बड़ी घोषणा कर दी.

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा, “भ्रष्टाचार की जवाबदेही तय होगी. पेपर लीक की जांच के लिए एसआईटी का गठन होगा. हमने आज ही एसआईटी गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिससे प्रदेश के युवाओं का मनोबल टूटा है. पेपर लीक मामले की जांच निष्पक्ष होगी. युवाओं का भविष्य अंधकार में डालने वालों को ये सरकार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हो इसका भी ध्यान रखना जाएगा”. 

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने आगे कहा कि हमारा जो घोषणा पत्र है, उसे पूरी तरह से लागू करेंगे. हम उन विषयों को भी लेना चाहेंगे जिससे जनता त्रस्त थी. हम समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए काम करेंगे.

पीसी की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सभी नेताओं सहित प्रदेश के सभी लोगों का धन्यवाद किया. मुख्यमंत्री शर्मा ने शपथ ग्रहण में शामिल हुए सम्मानीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गड़करी सहित प्रदेश के भाजपा नेता सीपी जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सहित पूरे प्रदेश से शपथ ग्रहण में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा. सीएम भजन लाल ने शपथ ग्रहण में शामिल हुए सभी लोगों को धन्यवाद कहा. 

सीएम ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार युवा, किसान, मजदूर सबके लिए काम करेगी. प्रदेश की जनता को भष्टाचार से मुक्ति मिलेगी.  

मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “आपके माध्यम से मैं बताना चाहता हूं कि महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में काम किया है. लेकिन हमने राजस्थान में महिला और बच्चों पर अत्याचार देखा है. हमारी सरकार किसी भी कीमत पर महिला और बच्चों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी. कानून व्यवस्था हमारा प्रमुख विषय रहेगा.” 

प्रदेश की डबल इंजन की सरकार युवा, किसान, मजदूर सबके लिए काम करेगी. असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनपर कार्रवाई होगी. संगठित अपराध पर नकेल कसने के लिए राजस्थान में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. इसकी घोषणा भी सीएम ने पीसी में की.

सीएम भजन लाल शर्मा के 10 बड़े ऐलान

1- प्रदेश में कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जिससे जनता त्रस्त थी.
2- पेपर लीक मामले में एसआईटी का गठन किया जाएगा जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
3- जीरो टॉलरेंस को लेकर पूरे प्रदेश में काम किया जाएगा.
4- माफियाओं से निपटने के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.
5- ADGP के नेतृत्व में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.
6- युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
7- महिलाओं और बच्चों से जुड़े किसी भी अत्याचार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
8- पूर प्रदेश में कानून व्यवस्था सरकार की पहली प्राथमिकता होगी और इस पर काम किया जाएगा.
9- किसानों से जुड़े हर मामले में संभव कोशिश कर उसे निपटाया जाएगा.
10- पीएम मोदी की गारंटी (बीजेपी की घोषणा पत्र) को जल्द से जल्द प्रदेश में लागू किया जाएगा.

Related Articles

Leave a Comment

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00